कुल्लू तीसरी कक्षा की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज
कुल्लू तीसरी कक्षा की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज
![]() |
AI PIC |
04 जुलाई को शिकायतकर्ता प्रधान SMC स्कूल जिला कुल्लू की शिकायत पर एक अभियोग अन्तर्गत धारा 75 (2) BNS व धारा 8 POCSO Act महिला थाना कुल्लू मे दर्ज हुआ है। जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि इसकी बेटी तीसरी कक्षा में स्कूल में पढती है, इसकी बेटी ने इसे दिनांक 2 जुलाई को बतलाया कि इसके स्कूल का चपरासी इसे व अन्य लड़कियों को गलत नीयत से स्पर्श करता है और तंग करता है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया गया है तथा अभियोग में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं