नाकाबन्दी के दौरान मनीकर्ण पुलिस ने की चरस बरामद
नाकाबन्दी के दौरान मनीकर्ण पुलिस ने की चरस बरामद
04 जुलाई को पुलिस थाना मनीकर्ण के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी जरी की टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान डूंखरा समीप स्वास्तिक कैम्प में एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान 642 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की गई है । आरोपी की पहचान शिवम सिंह (24 वर्ष) पुत्र स्व. नारायण सिंह निवासी 163, बनारस रोड़, सालकिया हावड़ा-6 पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है । उक्त शिवम सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं