पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुए मारपीट मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच हुए मारपीट मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /
इस मामले में आज दूसरे पक्ष ने उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मुलाक़ात की और उनके दो बच्चों के साथ मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा मारपीट करने की शिकायत दी है।
इस मौके पर अभिवावकों ने बताया कि गत शनिवार रात को जब उनके बच्चे अपनी वाहन पार्किंग में थे तो वहां पहुंचे मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये छात्र नशे में धुत थे और उन्होंने दो युवकों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके साथ मारपीट करने के बाद उल्टा उनके बच्चों के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर करवा दी गई। उन्होने उपायुक्त ने मांग कि है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं उनकी तरफ से भी पुलिस में एफ आई आर दर्ज की जाए।
वहीं इस मामले में उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने कहा की पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां तक सुरक्षा कि बात है तो पुलिस ने चम्बा शहर में रात्रि गश्त बढ़ा दी है और हर असामाजिक तत्व पर नजर रखी जा रही है ताकि शांति कायम रह सके।


कोई टिप्पणी नहीं