मनाली पुलिस ने पंजाब के युवक से चिट्टा किया बरामद
मनाली पुलिस ने पंजाब के युवक से चिट्टा किया बरामद
(मनाली : ओम बौद्ध) दिनांक 09.07.2025 को पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा बुद्धा चौक वोल्वो बस स्टैंड मनाली के समीप गश्त/ यातायात व्यवस्था डियुटी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान 10.790 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की गई है । आरोपी की पहचान तरसेम (40 वर्ष) पुत्र श्री राम सिंह निवासी मकान न0 49, वार्ड न0 28, पीपल वाला चौक पुराना बाजार तहसील व जिला मोगा (पंजाब) के रूप में हुई है । उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं