3 व 4 जुलाई को बिजली बाधित
3 व 4 जुलाई को बिजली बाधित
मंडी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-दो, मंडी सुनील शर्मा ने बताया कि 3 व 4 जुलाई को विद्युत अनुभाग तल्याहड़ व सौलीखड्ड में उच्चतम आवेग की लाइनों के आस-पास पेड़ों की कांट-छांट का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्य के दृष्टिगत 3 जुलाई को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक तल्याहड़, फतेवाहन, देवधार, मराथू, ननांवा, कठलग, रत्ती पुल, घेरा, गड्डल, जोला, हवाणी, जनेड़ जबकि 4 जुलाई को सौली खड्ड अनुभाग के नेला, शिलाकीपर, दुदर, भरोन, बनोट तथा आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। बारिश या मौसम खराब होने की सूरत में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं