एस ओ एफ( साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) की परीक्षा (2022-23) में काॅमेंसियन रहे गोल्ड मेडलिस्ट - Smachar

Header Ads

Breaking News

एस ओ एफ( साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) की परीक्षा (2022-23) में काॅमेंसियन रहे गोल्ड मेडलिस्ट

 एस ओ एफ( साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) की परीक्षा (2022-23) में काॅमेंसियन रहे गोल्ड मेडलिस्ट 



 फतेहपुर: बलजीत ठाकुर / काॅमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी में (एस ओ एफ) द्वारा विभिन्न विषयों की परीक्षाएंँ करवाई गईं। जिसमें कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 31विद्यार्थी गोल्ड मेडलिस्ट रहे। विषय साइंस में अवनी, आरुषि गुलेरिया,मीहुल, नक्षित मनकोटिया,सावी, शगुन रानी, अनिकेत राणा, मन्नत,रयान दुया, एंजल, अनुकृति,अतिक्ष, आशुतोष झा,अंजनय, रिधिमा, ध्रुव कपूर, कृषिका जसरोटिया, संचित रजियाल एवं शगुन ने गोल्ड मेडल जीता। विषय सामान्य ज्ञान में अवनी, विनायक कपिला, रुद्र पराशर, हितेश गुलेरिया , निहारिका सिंह एवं संगम गोल्ड मेडलिस्ट रहे। विषय अंग्रेजी में मीहुल, पावनी शर्मा, अथर्व शर्मा, नवधा,नाज़ एवं उत्कर्ष ने गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब हासिल किया। स्कूल प्रबंधक निदेशक श्री वासु सोनी ॅएवं प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति महाजन ने इसका श्रेय छात्रों, अध्यापक वर्ग व अभिवावकों को दिया एवं उनके आगामी जीवन के लिए शुभ कामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं