बिधुत बिभाग के पुराने ठेकेदारों ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता कर सुनाई परेशानी ,
बिधुत बिभाग के पुराने ठेकेदारों ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता कर सुनाई परेशानी ,
कहा बिभाग नही दे रहा काम
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
पिछले 30 -35 बर्षो से गाँब स्तर पर कठिन परिस्थितियों में बिजली पहुँचाने बाले बिधुत बिभाग के ठेकेदार आज काम की तलाश में बिभागीय कार्यलय के चक्कर लगा रहे हैं ।
लेकिन उन्हें बिभाग की तरफ से कोई भी काम नही दिया जा रहा है । इस सब से परेशान होकर बुधबार को ठेकेदारों में समकड़ निबासी कुलदीप चन्द भारद्वाज ,रैहन निबासी रमेश सोनी ब राजा का तालाब निबासी सुरजीत पठानिया ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता कर बिभाग पर उन्हें काम न देने का आरोप लगाया है ।
बताया बो करीब 30 से 35 बर्षों से लगातार बिभाग का काम करते आये हैं ।
लेकिन अब बिभाग उन पर नई -नई शर्ते थोप रहा है ।
बताया पहले बिभाग की तरफ से ठेकेदार को 40 फीसदी सामान दिया जाता था तो 60 फीसदी ठेकेदार खुद खरीद कर लगाता था । लेकिन अब बिभाग ट्रंकी सिस्टम जनिकी 100 फीसदी ही ठेकेदार द्बारा सामान लगाने की शर्त लगा रहा है ।
बताया हम लोग उस शर्त पर भी काम करने को तैयार हैं लेकिन बिभाग हमे काम तो दे ।
वहीं कहा इतना ही नही जब हमने फतेहपुर स्थित मण्डल कार्यलय में हाल ही में लगाये गए टेंडर के रेट जानने चाहे तो हमे बो भी नही दिखाए गए ।
जबकि यह कहा गया कि आप इस कार्यलय में आ ही नही सकते । जबकि हम पिछले 30-35 बर्षों से बिभाग से जुड़े हुए हैं ।
बताया हाल ही में लगाये गए टैंडरो को बिभाग द्वारा अखबार में पब्लिश भी नही करबाया गया है । to बताया अखबार में पब्लिश न करबायें जाने की सूरत में उन्हें ऐसे लग रहा है कि बिभाग अपनो को काम देने की फिराक में नियमो को दरकिनार कर चोरी -छिपे टैंडर लगा रहा है ।
उंन्होने सरकार ब बिभागीय उच्चाधिकारियों से हाल ही लगाए गए टेंडरों की जांच करने के साथ ही सभी मापदंड पूरे रखने की योग्यता रखने वाले हम जैसे पुराने ठेकेदारों को भी काम देने के निर्देश जारी करने की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं