ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्धपुर घाड़ के वार्ड नं 7 के निवासी नितिन शर्मा को मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ने इनको गोल्ड मैडल के साथ आनरेरी डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया ! - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्धपुर घाड़ के वार्ड नं 7 के निवासी नितिन शर्मा को मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ने इनको गोल्ड मैडल के साथ आनरेरी डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया !

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्धपुर घाड़ के वार्ड नं 7 के निवासी नितिन शर्मा को मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ने इनको गोल्ड मैडल के साथ आनरेरी डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया !


प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन शर्मा (47) सपुत्र सुभाष चंद नै बताया उसने शिक्षा के क्षेत्र मैं लगभग 20 वर्ष का अनुभव है ! नितिन शर्मा लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र के साथ जुड़े होने के साथ साथ कम्प्यूटर शिक्षा मै भी सैंकड़ों युवाओं को ट्रैनिंग देकर रोजगारमुख वनाया है ! जिसके चलते शिक्षा के क्षेत्र मैं समाज के उत्थान के लिए यह उपाधि हासिल की है ! नितिन शर्मा के शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न वर्ग के कार्यों से प्रभावित होकर अमेरिका की मेरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने इनको गोल्ड मैडल के साथ साथ आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि से नवाजा गया !यह उपाधि इनको दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सैंटर मैं दीक्षांत समारोह मैं प्रदान की गई ! इस दीक्षांत समारोह में नितिन शर्मा ने ज्वाली के साथ साथ जिला कांगड़ा का भी नाम रोशन किया है ! इस दीक्षांत समारोह मैं डा० संदीप मारवाह चांसलर (एएऐफटी) यूनिवर्सिटी फाउंडर नोएडा फिल्म सिटी . डा० अशोक कुमार गाडिया चैयरमैन मेवार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट . डा० चार्ली थौमशन सिनियर जर्नलिस्ट सिडनी आस्ट्रेलिया .डा० पारीन सोमानी डायरेक्टर (एल ओ एस डी ) यू के . डा० प्रदीप खत्री (एच पी एस ) डीएसपी हरियाणा ‌.डा० रिंगों गोसलर सीनेट मैमबर आफ(एम एस यू -यू एस ए ) .डा० नेली फरदनोवा (रशिया) सहित कई अन्य अतिथिगण भी मौजूद रहे ! भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !

कोई टिप्पणी नहीं