दुल्हन के भाई ने दूल्हे के मौसा को मारी गोली, दुल्हन बोली मेरा क्या कसूर,बिन दूल्हन लौटी बारात
दुल्हन के भाई ने दूल्हे के मौसा को मारी गोली, दुल्हन बोली मेरा क्या कसूर,बिन दूल्हन लौटी बारात
बिहार : दूल्हे के मौसा को गोली मार दी,इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई और दुल्हन का फुफेरा भाई तमंचा लहराते हुए फरार हो गया।
यह मामला भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला का है।अर्जुन मंडल की पुत्री पिंकी कुमारी की शादी बीती रात 14 तारीख को भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर निवासी दीपक कुमार से होने वाली थी.
बारात दुल्हन के गांव पहुंचने के बाद दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी. बारात चढ़ने जा रही थी तभी लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी, लेकिन दूल्हे के मौसा का कहना था कि गाड़ी दरवाजे तक नहीं जा पाएगी क्योंकि सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा है. मैं दूल्हे को गोद में लेकर दरवाजे तक जाऊंगा. बस इसी मुद्दे को लेकर दुल्हन के फुफेरे भाई और दूल्हे के मौसा के बीच विवाद शुरू हुआ तभी दुल्हन के फुफेरे भाई ने कट्टा निकालकर एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी. जब दूल्हे के मौसा ने ऐसा करने से मना किया तो दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
यह खबर भी पढ़ें:-
मृतक की पहचान कहलगांव के आमापुर, त्रिमुहान् चौक निवासी विनोद मंडल के रूप में हुई है. घटना के बाद विवाह समारोह में चीख पुकार मच गई. शादी समारोह के बीच हुई इस घटना के बाद शादी भी रुक गई और शादी का सपना संजोए पिंकी अपने हाथों की मेहदी देखकर रोए जा रही है. उसका कहना है कि इसमें मेरा क्या कसूर है? वहीं दुल्हा दीपक कुमार ने कहा कि मेरी शादी होने वाली थी, हम बारात लेकर आए थे. मेरे मौसा को सिर में गोली मार दी गई है. मेरे मौसा का नाम विनोद मंडल है. घटना के बाद शादी नहीं हो पाई।
दूल्हे ने बताया कि पिंकी कुमारी से मेरी शादी होने वाली थी. रात के 11 बजे हम लोग गांव आ गए थे, जिससे बाद थोड़ी नोकझोंक हुई और मेरे मौसा को गोली मार दी गई. आरोपी लड़की का फुफेरा भाई है. जिसका नाम साजन कुमार है. दुल्हन पिंकी कुमारी ने कहा कि कैसे क्या घटना हुई मुझे कुछ भी पता नहीं चला. शादी नहीं हो पाई. शादी समारोह के दौरान मर्डर हो गया, जिससे कारण शादी नहीं हो पाई. दुल्हन की मां गुंजन देवी ने कहा कि हम लोग शादी की विधि विधान कर रहे थे इसी दौरान लोग इधर उधर दौड़ने लगे. जब तक हम पहुंचे तब तक मर्डर हो चुका था. घटना में लड़के के मौसा की हत्या हुई है. घटना क्यों हुई ये मुझे नहीं पता।
नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि बीती रात पीरपैंती से बारात आई थी. दीपक कुमार के घर के मोड़ के पास रास्ता थोड़ा संकीर्ण था, वहां बाराती गाड़ी दरवाजे तक लाने के लिए विवाद हुआ. उसी में लड़की पक्ष के रिश्तेदार ने फायरिंग की, जिसमें लड़का के मौसा की मृत्यु हो गई है. उन्होंने उसका विरोध किया था उसी दौरान नोक झोंक हुई और लड़की पक्ष के रिश्तेदार ने गोली मार दी. मृतक का नाम विनोद मंडल है, वो कहलगांव के रहने वाले हैं. गोली मारने वाले और उसके सहयोगी की पहचान कर ली गई है. उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं