चंबा को मिले 83 जेबीटी शिक्षक - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा को मिले 83 जेबीटी शिक्षक

शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक की ओर से जारी सूची के मुताबिक चंबा जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों में 83 जेबीटी अध्यापकों को नियुक्तियां प्रदान की गई है।



चम्बा : शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक की ओर से बैचवाइज आधार पर चयनित जेबीटी अध्यापकों की कार्यस्थल सहित सूची भी जारी कर दी है। चयनित जेबीटी अध्यापकों को सात दिनों के भीतर डयूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही चयनित जेबीटी अध्यापकों को 15 दिन की इंडक्शन ट्रेनिंग में हिस्सा लेने भी अनिवार्य किया गया। यह ट्रेनिंग 16 से 30 सितंबर तक डाइट शुरू में होगी। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चौहान ने खबर की पुष्टि की है। शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक की ओर से जारी सूची के मुताबिक चंबा जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों में 83 जेबीटी अध्यापकों को नियुक्तियां प्रदान की गई है।

शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चौहान ने बताया कि 15 दिन की इंडक्शन ट्रेनिंग 16 से 30 सितंबर तक डाइट में शुरू होगी।

इस सूची में जेबीटी अध्यापकों को कार्य स्थल भी आवंटित किए हैं। शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा शिमला की ओर से जारी सूची के मुताबिक शांता देवी, सुनील कुमार, सुधा शर्मा, सरोजनी देवी, कंचन कुमार, उषा देवी, रितु, ज्योति, शम्मी, संदीप कुमार, बीना, लता ठाकुर, लक्ष्मी देवी, ज्योति देवी, ममता शर्मा, नवीन कुमार, मैना देवी, रिंकू, इशान राणा, विशाल, विनता बाला, रेनू बाला, मोनिका, अनिता, रीना , अनुजा, ललिता शर्मा, नीतू भंडारी, तिब्तू शर्मा, गुंजन कुमारी, शिखा, रेवा कौशल, प्रीति चंदेल, सुलबन मोहम्मद, कमलकांत, मोनिका, मंजू कुमारी को नियुक्ति दी गई है। अरविंद्र कौर, सुधा देवी, सिजाता देवी, ललिता कुमारी, शशि कुमार, थिमू, वीना , पूजा, अंजना , सुनीता, निशा पंबरा, सीमा , लक्ष्मी देवी को नियुक्ति मिली है। पूजा देवी, विकी, रक्षपाल सिंह, संजय कुमार , नीरजा, सरिता देवी, दिनेश्वरी , सीमा देवी, कमल , परमेश कुमार, विकास, शशि किरण को नियुक्ति दी गई है। रमेश चंद, रमेश , सोनिया, प्रेम सिंह, विशाल चौधरी, मान चंद, धोनिया राम, नीलम , टेक चंद, शेफाली, नेकराज, किशन चंद, पूजा ज्योति, अर्चना देवी को नियुक्ति मिली है। चंद्रकांत, दिनेश कुमार, राजिंद्र कौंडल, सपना कुमारी, संजीव कुमार व कंचना देवी को नियुक्ति प्रदान की है।

कोई टिप्पणी नहीं