सिरमौर के आशीष ने पिया शहादत का जाम, ऑपरेशन अलर्ट के दौरान - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिरमौर के आशीष ने पिया शहादत का जाम, ऑपरेशन अलर्ट के दौरान

सिरमौर  के आशीष ने पिया शहादत का जाम, ऑपरेशन अलर्ट के दौरान


अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सिरमौर जिले के आंज-भोज क्षेत्र के भरली गांव निवासी आशीष कुमार चौहान शहीद हे गए

आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ था। वह वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर यूनिट में सेवारत था। करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुआ था। शहीद आशीष के पिता स्वर्गीय श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है। अशीष परिवार में मां संतरों देवी, बड़े भाई राहुल, जुड़वां भाई रोहित और बहन पूजा को छोड़ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं