दु:खद खबर मणिमहेश यात्रा पर आए पठानकोट निवासी की हुई मौत
दु:खद खबर मणिमहेश यात्रा पर आए पठानकोट निवासी की हुई मौत
तोश का गौठ के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक व्यक्ति सुरेश उर्फ लक्की पुत्र केसर सिंह गांव खयाला डाकघर पठानकोट तहसील व जिला पठानकोट पंजाब, जोकि मणिमहेश यात्रा करने के उपरांत भरमौर की तरफ वापिस आ रहा था तो उक्त व्यक्ति तोश का गाँठ के पास पत्थर की चपेट में आ गया जिसके कारण सुरेश उर्फ लक्की की मौके पर ही मृत्यु हो गई, मृत्यु होने के पश्चात मृतक का शव पुलिस विभाग भरमौर द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है जिसे पोस्टमार्टम हेतु एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भरमौर लाया गया है जिसकी पुलिस विभाग भरमौर द्वारा शिनाख्त की गई व मृतक के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से सूचित करने के उपरांत मृतक का शव, शवगृह भरमौर में रखा गया है
एडीएम भरमौर ने कहा कि प्रशासन ने पहले ही श्रद्धालुओं को निर्देश दे रखा है कि वे यात्रा करते समय ऐसे रास्तों से जाए जो कि यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षित है और जहां अप्रिय घटनाओं के घटित होने की बेहद कम संभावना है। उन्होंने कहा कि जब भी मौसम खराब हो तो यात्री सुरक्षित स्थानों में पनाह ले और यात्रा करते समय जीवन का जोखिम न उठाए।
कोई टिप्पणी नहीं