पर्यावरण प्रेमी ने भू माफिया के खिलाफ पल्ली में की प्रेसवार्ता
पर्यावरण प्रेमी ने भू माफिया के खिलाफ पल्ली में की प्रेसवार्ता
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने सोमवार दोपहर बाद 3 बजे पल्ली में प्रेसवार्ता कर बताया उन्होने भू माफिया के खिलाफ कार्रवाही के लिए डीसी कांगड़ा व एसपी कांगड़ा के समक्ष मेल के माध्यम से बात रखी है ।
उन्होंने बताया कि उपमण्डल देहरा के कुछ क्षेत्रों में भू माफिया इतना आजाद हो गया है कि वह किसी को भी जान से मारने की धमकी देने व लोगों को पीटने से गुरेज नही कर रहा है । जोकि गंभीर चिंता का बिषय है । अब तो ऐसा लगने लग पड़ा है कि प्रशासन की भी भू माफिया पर छत्र छाया बनी हुई है ।
उन्होंने डीसी कांगड़ा व एसपी कांगड़ा को कार्रवाही के 9 तारीख 9 बजकर 59 मिंट से पहले का समय दिया है । उन्होंने कहा है कि यदि समय के भीतर कार्रवाही न हुई तो उक्त मामले को माननीय उच्च न्यायलय में न्याय के लिए ले जाया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं