जानें आज का पंचाग व राशिफल, रूके हुए कार्य होगें पूर्ण इन जातकों के - Smachar

Header Ads

Breaking News

जानें आज का पंचाग व राशिफल, रूके हुए कार्य होगें पूर्ण इन जातकों के

जानें आज का पंचाग व राशिफल, रूके हुए कार्य होगें पूर्ण इन जातकों के

मेष

 कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. नौकरी में झूठा आरोप लग सकता है. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा बात झगड़े तक पहुंच सकती है. अन्य की बुरी बात को दिल से ना लगाएं. आय से अधिक व्यय होगा. सुख सुविधा पर अधिक धन खर्च होगा. नौकरी में अनबन होने के कारण आय नहीं होगी.मित्र संग पर्यटक स्थल की सैर पर जा सकते हैं. दांपत्य जीवन में पारिवारिक मामलों में कुछ मतभेद बढ़ सकते हैं.


वृष

प्रेम संबंधों में शुभता बनी रहेगी. गुप्त बातें अन्य को बताने से बचें. मित्रों के साथ पर्यटक स्थल की सैर करने का कार्यक्रम बनेगा.व्यापार में मन लगाकर कार्य करेंग. अन्य के बहकावे में नहीं आएंगे. पिता से लाभ की संभावना बनी रहेगी. कीमती वस्तु अनजान व्यक्ति को देने से बचें. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा.उच्चपद और प्रतिष्ठा पाएंगे. अधिकारीवर्ग का मार्गदर्शन व सानिध्य मिलेगा. व्यापारिक साझेदारी को बढ़ाएंगे. लगन एवं इमानदार कार्यशैली उच्चाधिकारियों को प्रभावित करेगी. वस्त्र, आभूषण, खाद्य आदि के व्यापार में संलग्न लोगों को सफलता मिलेगी. पुराने समझौते का दवाब आपके ऊपर बना रहेगा.


मिथुन

धन के अभाव में अधूरा पड़ा कार्य पूरा होगा. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. नौकरी में अधीनस्थ से धन प्राप्त होगा. सरकारी मान सम्मान मिलने से प्रतिष्ठा बढ़ेगी.भवन व वाहन सुख में वृद्धि होगी. कार्यविस्तार की योजनाएं सफल होंगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. महत्वपूर्ण कार्य की बाधा शासन सत्ता के सहयोग से दूर होगी. कार्यक्षेत्र में नए सहय बनेंगे. नवनिर्माण की इच्छा पूरी होगी. सृजनात्मक कार्यों की ओर रुझान बढ़ेगा. दूर देश से शुभ संदेश आएगा. 


कर्क

व्यापार में सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों के सहयोग से व्यापार गति पकड़ेगा. कार्य क्षेत्र में कुछ मुश्किलें दूर होंगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. उद्योग धंधे के क्षेत्र में जुड़े व्यक्तियों को लाभ एवं उन्नति की योग बनेंगे. भूमि ,भवन, वाहन खरीदने की योजना हेतु आवश्यक धन संबंधियों से प्राप्त होगा. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से अचानक धन लाभ होगा.


सिंह

आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा. कोई भी बड़ा काम शुरू करने से पहले उस क्षेत्र से जुड़े लोगों की राय जरुर ले लें, वरना बिजनेस में कम मुनाफा होने के संकेत बन रहे हैं. जिन लोगों का होल सेल का बिजनेस है, उनके काम में सामान्य रूप से गति बनी रहेगी. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत है. बदलते मौसम का आपको ध्यान रखना होगा.


कन्या

आज आपके मन में नए-नए क्रिेएटिव आइडिया आएंगे, जिनका आप बखूबी इस्तेमाल भी करेंगे. ऑफिस में हर कोई आपके काम से खुश रहेगा. आपके जूनियर भी आपसे काम सीखने आएंगे. किसी महिला मित्र से आज आपकी मुलाकात हो सकती है. 


तुला

आज आपका दिन पहले से थोड़ा बेहतर होगा. किसी पर भी तुरंत भरोसा ना करें, ये आपके लिये थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है. बिजनेस में लेन-देन का ख्याल रखें, कोई भी बड़ी डील करने से पहले सब कुछ अच्छे से जांच परख कर लें. जो महिलाए गृह उद्योग शुरु करना चाहती हैं, उनको परिवार से पूरा सहयोग मिलेगा.  


बृश्चिक

आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. एक गलत बात आपको परेशानी में डाल सकती है. आज आपके घर पर कोई रिश्तेदार भी आ सकता है. आपको उनसे अच्छा व्यवहार बनाकर रखना चाहिए. जो लोग घर शिफ्ट करना चाह रहे हैं, वो लोग आज शिफ्टिंग का कार्य शुरू करवा सकते हैं. 


धनु

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. धार्मिक कार्यो में आपकी रुचि बढ़ेगी. आज आप किसी विशेष पूजा का हिस्सा बन सकते हैं. लंबे समय से फंसा हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है. जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. आपको मनचाही जगह पर ट्रांसफर का ऑफर मिल सकता है.


मकर

आपको कुछ काम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. जो लोग होटल या रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस से जुड़े हैं, उनके लिये दिन पहले से थोड़ा बेहतर रहेगा. जो लोग अपने बिजनेस को शिफ्ट करना चाहते हैं या कोई दूसरी ब्रांच खोलना चाहते हैं, वो आज इसकी प्लॉनिंग कर सकते हैं. आज आपको जीवन और कार्यक्षेत्र दोनों जगहों पर पिता का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.


कुम्भ

आज आपका दिन पहले से ज्य़ादा लाभ दिलवाने वाला रहेगा. लंबे समय से चल रही कोई योजना आज पूरी हो जायेगी. कोई नया काम शुरू करने के बारे में भी सोच सकते हैं, दिन आपके लिये लाभकारी होगा. वाहन का प्रयोग करते समय आपको जरूरी कागजाद अपने साथ रखने चाहिए, आपको जरूरत पड़ सकती है. जो लोग कला या संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है.  


मीन

आप अपने विवेक का इस्तेमाल करके सब कुछ हासिल कर सकते हैं. आज हर कोई आपकी प्रशंसा करेगा. लेकिन ध्यान रहे किसी पर भी अनावश्यक शक ना करें, इससे आपके रिश्तों में खटास आ सकती है. प्रेम संबंधों के मामले में दिन अच्छा रहेगा. आप पार्टनर के साथ डिनर पर जाने का प्लॉन बना सकते हैं. पार्टनर से आपको कोई गिफ्ट भी मिल सकता है.

जानें आज का पंचाग

तिथिअष्टमी16:26:10
पक्षशुक्ल
नक्षत्ररेवती17:48:58
योगशिव23:14:26
करणबव16:26:10
करणबालव27:26:09*
वारमंगलवार
माह (अमावस्यांत)पौष
माह (पूर्णिमांत)पौष
चन्द्र राशि   मीनtill 17:48:58
चन्द्र राशि   मेषfrom 17:48:58
सूर्य राशि   धनु
रितुशिशिर
आयनउत्तरायण
संवत्सरक्रोधी
संवत्सर (उत्तर)कालयुक्त
विक्रम संवत2081 विक्रम संवत
गुजराती संवत2081 विक्रम संवत
शक संवत1946 शक संवत
कलि संवत5125 कलि संवत
सौर प्रविष्टे24, पौष(# note below)
ज्वाली
सूर्योदय07:29:08सूर्यास्त17:35:40
दिन काल10:06:31रात्री काल13:53:30
चंद्रोदय12:07:07चंद्रास्त25:32:52





कोई टिप्पणी नहीं