कैहरियां पंचायत को नगर निगम में ना जोड़ने के लिए सौंपा ज्ञापन
कैहरियां पंचायत को नगर निगम में ना जोड़ने के लिए सौंपा ज्ञापन
ज्वाली(अमित गुलेरिया):- ज्वाली विधानसभा के कैहरियां पंचायत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पहुंचने पर ग्रामीणों ने मिलकर उनका स्वागत किया व कैहरियां पंचायत को ज्वाली नगर पंचायत में ना जोड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा। वहीं मुख्यमंत्री ने भी अपने काफिले को कैहरियां पंचायत में रुक कर सभी ग्रामीणों से बात की व उनकी मांग सुनी।
उपप्रधान गोवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कैहरियां पंचायत के लोग ग्रामीण इलाके से सम्बन्धित है और नगर पंचायत के भारी भरकम टैक्स नहीं दे सकते।
कोई टिप्पणी नहीं