गांव डांगू सुराल मे 6.50 लाख रुपए कि लागत से पेयजल डीप बोर का कार्य शुरू
गांव डांगू सुराल मे 6.50 लाख रुपए कि लागत से पेयजल डीप बोर का कार्य शुरू
सुजानपुर:- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ठक्कर अमित सिंह मंटू द्वारा हलका सुजानपुर के धार ब्लाक के गांव डांगू सुराल मे 6.50 लाख रुपए कि लागत से पेयजल डीप बोर का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कहा कि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जनता के हित में फैसले लिए जा रहे हैं जिसके तहत सुजानपुर में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।
इस मौके पर सरपंच पोला, विकर सिंह, संदीप शर्मा, जसवीर सिंह, पवन आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं