सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने छात्र को 20,000 रुपये का फीस चेक प्रदान किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने छात्र को 20,000 रुपये का फीस चेक प्रदान किया

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने छात्र को 20,000 रुपये का फीस चेक प्रदान किया

पंजाब समाचार

बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर):- सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं विश्व विख्यात समाजसेवी तथा दुबई के प्रमुख सिख सरदार व्यवसाई डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय मानवता को बचाने के लिए नेक और धर्मार्थ कार्य कर रहे हैं।  

यह शब्द बटाला से आप विधायक एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमन शेर सिंह शेरी कलसी ने लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन में में विद्या प्राप्त कर रही है। एक विद्यार्थी के पिता को डॉक्टर एसपी सिंह ओबेरॉय द्वारा भेजा गया फीस चेक प्रस्तुत करते हुए किया।  

इस अवसर पर विधायक शेरी कलसी के साथ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट जिला गुरदासपुर के अध्यक्ष रविंदर सिंह मठारू, महासचिव राजिंदर सिंह हैप्पी, वरिष्ठ आप नेता एवं प्रसिद्ध व्यवसायी मनजिंदर सिंह बल, वरिष्ठ आप नेता बलबीर सिंह बिट्टू, युवा नेता विक्रम चौहान व अन्य सदस्य मौजूद थे।  

विधायक शेरी कलसी ने कहा कि डॉ. एस.  पी सिंह ओबराय समाज सेवा के अंतर्गत अपनी नेक व सक्रिय गतिविधियों को अंजाम देते हुए, हर क्षेत्र में अग्रणी रहते हुए, सीमाओं, सरहदों, जाति व वर्ग को मिटाकर मानवता के मूल्यों को ऊपर उठा रहे हैं।  

विधायक शेरी कलसी ने कहा कि डॉ. एस.  पी सिंह ओबरॉय स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल कर रहे हैं।  जिसके तहत जहां विभिन्न राज्यों में प्रयोगशालाएं खोली गई हैं, वहीं शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब विद्यार्थियों की फीस भी भरी जा रही है।  

विधायक शेरी कलसी ने कहा कि डॉ. एस.  पी सिंह ओबराय के मार्गदर्शन में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट जिला गुरदासपुर के अध्यक्ष रविंदर सिंह मठारू और उनकी पूरी टीम जरूरतमंदों की सेवा के लिए दिन-रात समर्पित भाव से काम कर रही है।  

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और आम आदमी पार्टी सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के इन नेक और सराहनीय कार्यों में पूरा सहयोग करेगी, वहीं हर समय सहायता प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं