वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान प्रस्तुत करना शुरू
वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान प्रस्तुत करना शुरू
शिमला(गायत्री गर्ग):- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने बजट अनुमान 2025-26 प्रस्तुत करना शुरू किए
सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेजें थपथपाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने बजट अनुमानों की शुरूआत में पढ़ा ये शेर:
"न गिराया किसी को कभी न किसी को उछाला
जहां आप पहुंचे छलांगें लगा-लगाकर, मैं भी वहां पहुंचा धीरे-धीरे"
भैंस का दूध अब 61 रुपए, गाय का 51 रुपए प्रति किलो खरीदा जाएगा : सीएम सुक्खू
#HimachalBudget
प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया।
प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया।
#HimachalBudget
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने बजट अनुमान में की घोषणा। जिला हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण किया जाएगा।
#HimachalBudget
पूर्व यूपीए सरकार में नादौन की बड़ा पंचायत में किया गया था स्पाइस पार्क का शिलान्यास। भाजपा सरकार ने केंद्र में सत्ता संभालने के बाद इस स्पाइस पार्क को रद्द कर दिया था। अब राज्य सरकार खुद इस स्पाइस पार्क को बनाएगी
#HimachalBudget
कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया।
20 हजार से अधिक मछुआरों, मछली पालक कृषकों को बड़ी राहत।अब 15 फीसदी की जगह साढ़े 7 फीसदी रॉयल्टी ली जाएगी। नई नाव खरीदने में सरकार सब्सिडी देगी।
#HimachalBudget
पौधरोपण के लिए प्रदेश सरकार लाई बड़ी योजना। महिला मंडलों और युवक मंडलों को पौधरोपण के लिए सालाना 2.40 लाख रुपये दिए जाएंगे।
#HimachalBudget
कांगड़ा जिला को अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट का समयबद्ध विस्तारीकरण होगा।
नए वित्तीय वर्ष में 3000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान।
बल्ह एयरपोर्ट का मामला एयरपोर्ट अथॉरिटी के समय उठाया जाएगा।
नादौन में वेलनेस व राफ्टिंग सेंटर खुलेंगे।
युवाओं को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना शुरू होगी।
#HimachalBudget
मनरेगा की मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि की गई। इन मजदूरों के विकास व उत्थान के लिए नए वित्त वर्ष में योजना लागू की जाएगी।
#HimachalBudget
3000 डीजल टैक्सी वाहनों को ई-टैक्सी, ई-रिक्शा में परिवर्तित किया जाएगा। 1000 बस रूट युवाओं को प्रदान किया जाएगा।
हमीरपुर जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में ई-वाहन प्रदान किये जायेंगे।
#HimachalBudget
बीडीसी चेयरमैन को 12000, वाइस चेयरमैन को 9000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
जिला परिषद चेयरमैन को अब 25000, वाइस चेयरमैन को 19000 व सदस्य को 8300 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
मनरेगा की मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि की गई।
इन मजदूरों के विकास व उत्थान के लिए नए वित्त वर्ष में योजना लागू की जाएगी।
#HimachalBudget
सामाजिक सुरक्षा पेंशन
37 हजार नए लाभार्थी शामिल किए जाएंगे, 67 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान बजट में किया गया।
40 फीसदी या अधिक दिव्यांग होने पर भी पेंशन मिलेगी।
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पात्र महिलाओं को राशि प्रदान की जाएगी।
#HimachalBudget
बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली दो बेटियों के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू।
बेटी के जन्म पर 25000 रुपये बीमा कराया जाएगा।
#HimachalBudget
18925 आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के स्कूलों में रिलोकेट किया जाएगा
ये केंद्र अब आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल कहलायेंगे, इनमें 3 से 6 साल के बच्चों की देखभाल की जाएगी। इन केंद्रों को पूर्व पोषाहार को और पौष्टिक बनाया जाएगा।
जिला स्तर पर पौष्टिक आहार की खरीद की शक्तियां प्रदान की जाएंगी।
#HimachalBudget
नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ गठित होगी।
एंटी ड्रग बिल विधानसभा में लाया जाएगा।
#HimachalBudget
राजगढ़, कंडाघाट में नए अग्निशमन केंद्र खोले जाएंगे।
अग्निशमन विभाग के कंडम दमकल वाहन स्क्रैप होंगे
छुआछूत को दूर करने के लिए प्रदेश में इंटरकास्ट मैरिज करने पर राज्य सरकार ने प्रोत्साहन राशि 50 हज़ार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की।
#HimachalBudget
अंतरजातीय विवाह पर 50 हजार के बजाय अब 2 लाख रुपये मिलेंगे।
#HimachalBudget
हमीरपुर के नादौन और बिलासपुर के लुहनू में बनेंगे खेल हॉस्टल।
मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना में लचीलापन लाया जाएगा। योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। इससे छोटे दुकानदार अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ा सकेंगे।
#HimachalBudget
मुख्यमंत्री जी ने सदन में बताया कि उन्हें धर्मशाला दौरे के दौरान कचहरी बाजार में मिली दुकानदार बेटी से यह योजना लाने का विचार आया।
#HimachalBudget
नगर निगम महापौर को 25000, उपमहापौर को 19000, पार्षद को 9400 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
#HimachalBudget
नई डायलिसिस यूनिट 45 करोड़ रुपये की लागत से अस्पतालों में शुरू की जाएंगी। पीजी कर रहे डॉक्टरों की स्टाइफंस राशि 1 लाख रुपये की गई। आउटसोर्स ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के मानदेय में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी।
#HimachalBudget
मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना लागू होगी। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर परीक्षण करेंगे। इन बुजुर्गों को घर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
#HimachalBudget
नशे में लिप्त युवाओं के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बोर्ड गठित किया जाएगा। एम्स दिल्ली व पीजीआई चंडीगढ़ के परामर्श से नशे का दुरुपयोग रोकेंगे।
#HimachalBudget
पंचायत सहायकों के 853 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
डे बोर्डिंग स्कूल को विधायक अपनी प्राथमिकता में शामिल कर सकते हैं।
#HimachalBudget
1000 रोगी मित्र भर्ती किए जाएंगे। 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
#HimachalBudget
कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा
प्रथम चरण में 70 से 75 वर्ष के सभी पेंशनर्स को एरियर का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। 3 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा।
कोई टिप्पणी नहीं