पुलिस ने भदरोआ में 7.25 ग्राम चिट्टे सहित महिला को लिया हिरासत में
पुलिस ने भदरोआ के रिहायशी मकान से 7.25 ग्राम चिट्टे व 800 रु नगदी के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें पुलिस ने डमटाल के तहत पड़ते भड़रोआ के एक रिहायशी मकान से 7.25 ग्राम चिट्टे व 800 रु नगदी के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
रविवार सुबह करीब 8बजे पुलिस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने भड़रोआ की रजनी पत्नी अक्षय कुमार के रिहायशी मकान की तलाशी ली जिस दौरान उसकी बहन सोनिया पत्नी नरेंद्र के पास 7.25 ग्राम चिट्टा व 800 रु की नगदी पाई गईं.
जिस पर पुलिस ने उक्त महिला सोनिया को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है.
बताया उक्त गिरफ्तार की गईं महिला के खिलाफ पहले भी भिन्न -भिन्न पुलिस स्टेशनो मशीन आठ मामले चिट्टा तस्करी के दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं