धमेटा परिक्षेत्र के अंतर्गत चार बन मित्र चयनित - Smachar

Header Ads

Breaking News

धमेटा परिक्षेत्र के अंतर्गत चार बन मित्र चयनित

धमेटा परिक्षेत्र के अंतर्गत चार बन मित्र चयनित

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-   वन्य प्राणी परिक्षेत्र धमेटा के अंतर्गत 20 मार्च 2025 को नवचयनित वन मित्रों को नियुक्ति पत्र आज प्रदान किए गए।  

धमेटा परिक्षेत्र के अंतर्गत चार बन मित्र चयनित हुए है। जिसमें बीट में अभिषेक गुलरिया, पोंग डैम बीट राहुल कुमार, संसारपुर टेरेस बीट में साहिल सरोज, मीनाक्षी का सदाशिव में चयन हुआ है।

सभी वन मित्र 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में अपने-अपने दस्तावेजों के साथ धमेटा परिक्षेत्र में अपनी जॉइनिंग देंगे। इसकी जानकारी धमेटा परिक्षेत्र अधिकारी सरिता कुंडल ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं