बारिश में भी पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस रहे कैहरियां के लोग - Smachar

Header Ads

Breaking News

बारिश में भी पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस रहे कैहरियां के लोग

बारिश में भी पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस रहे कैहरियां के लोग 

ठेकेदार व विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली का खामियाजा भुगत रहे कैहरियां के लोग 

ज्वाली : अमित गुलेरिया

विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन ग्राम पंचायत कैहरियां के करीबन 400 घर बारिश में भी पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं तथा ठेकेदार व विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली का खामियाजा भुगत रहे हैं। कैहरियां तालाब के आगे लोक निर्माण विभाग ने निकासी नाली बनाने का कार्य ठेकेदार को दिया तथा ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर निकासी नाली की खुदाई करते हुए मेन पाइपलाइन को जगह-जगह से तोड़ डाला है। कई जगहों से लोगों के घरों को जाने वाली पाइपें टूट गईं जिनको ठीक करवाने में आनाकानी की जा रही है। जल शक्ति विभाग का पाइपों के टूटने से काफी नुकसान हो गया लेकिन जल शक्ति विभाग ने ठेकेदार को पूछने की जहमत तक नहीं उठाई है। अब जल शक्ति विभाग का ठेकेदार पाइपों को जोड़ने का कार्य कछुआ चाल से कर रहा है तथा लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं। कैहरियां पंचायत निवासी जोगिंदर सिंह, विजय कुमार, कुलदेव सिंह, अनिल, अजय, मदन, प्रदीप शर्मा, सरदारी लाल, बरियाम सिंह, नरेन्द्र सिंह, विवेक, अशोक कुमार, मंजीत सिंह, तरसेम, धनी राम, चमन कुमार, गोपाल सिंह, संतोष कुमारी, अनीता कुमारी, बाला देवी, कोमल कुमारी, निशा देवी, सुनीता, कामना, मोनिका, अमीषा, अंजू, ज्योति इत्यादि गांववासियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पानी की बहुत किल्लत है और पूरी पंचायत के लोग पानी के टैंकर खरीद कर पीने के पानी का प्रबंध कर रहे हैं। शौचालय की टंकियां खाली पड़ी हैं तथा हाथ धोने व कपड़े धोने तक को पानी नहीं है। गांववासियों ने बताया कि जल शक्ति विभाग जवाली के कार्यालय में कई बार शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है तथा मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन कोई हल नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग कार्यालय के जेई अजय कुमार शर्मा को इस मामले में कई बार बताया गया है लेकिन वह इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और बार-बार झूठा आश्वासन दे रहे हैं। गांववासियों ने कहा कि अगर शनिवार को मौसम साफ रहा तो लोग एकत्रित होकर जल शक्ति विभाग जवाली कार्यालय का खाली बर्तन लेकर घेराव करेंगे और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

तो वहीं दूसरी तरफ इस बारे में जेई अजय कुमार शर्मा ने कहा कि पाइपों को जोड़ने का कार्य लगा हुआ है। जल्स ही इस समस्या का हल कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं