राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन

पालमपुर समाचार

पालमपुर(ब्यूरो):-  आज शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के रोड सेफ्टी क्लब एवं एंटी ड्रग क्लब के द्वारा एक जागरूकता के लिए एक क्रिकेट मैच का आयोजन कॉलेज ग्राउंड में किया गया। 

यह मैच राजकीय महाविद्यालय की टीम और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड की टीम के बीच खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड की टीम विजई रही। इस क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य उद्देश्य खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा नशे तथा रोड पर होने वाले दुर्घटनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना था। 

इस मैच का सफल आयोजन प्रधानाचार्य प्रोफेसर पंकज सूद जी के सफल निर्देशन में किया गया तथा इसमें महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब एवं एंटी ड्रग्स क्लब ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मैच के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पंकज सूद रहे।

उन्होंने इस मैच के उपरांत कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए क्योंकि इससे लोगों में नशा वृद्धि के खिलाफ तथा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से संबंधित जागरूकता फैलती है तथा इसमें सड़क सड़क दुर्घटना संबंधित विविध विषयों पर भी दोनों टीमों में बातचीत तथा विचार साझा किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं