पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश, पत्नी समेत नौ आरोपी गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश, पत्नी समेत नौ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश, पत्नी समेत नौ आरोपी गिरफ्तार  

पहले करवाया पति का अपहरण, फिर करवाई हत्या,अवैध संबंधो का खुलासा होने के का था डर, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

रविवार को मृतक के भाई खिलेंद्र कुमार ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिवालाकलां पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस ने आलाकत्ल बेल्ट, लोहे का पाना, छह मोबाइल फोन और ईको गाड़ी बरामद की है।

एएसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि शिवालाकलां थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी मकेंद्र सिंह (36) पुत्र वीरेंद्र सिंह 13 मार्च को दवाई लेने के लिए घर से निकला। इसके बाद घर मकेंद्र घर नहीं लौटा, जबकि गांव के बाहर उसकी स्कूटी पड़ी मिली। थाना शिवालाकलां में 14 मार्च को पत्नी पारुल की ओर से गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

शुक्रवार दुल्हैंडी के दिन सुबह के समय अमरोहा की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में बावनखेड़ी चकोरी मार्ग पर बाग के नजदीक मिट्टी में दबा हुआ एक शव बरामद हुआ। जिसके सिर और मुंह पर तीन घाव के निशान मिले थे। शनिवार की देर शाम परिजनों ने अमरोहा पहुंचकर शव की शिनाख्त मकेंद्र सिंह के रूप में की।  

मकेंद्र राजस्थान में रहकर किसी कंपनी में नौकरी करता था। करीब आठ महीना पहले उसकी पत्नी पारुल के अनैतिक संबंध जागरण पार्टी में हारमोनियम बजाने वाले विनीत निवासी संभल से हो गए। राजस्थान से मकेंद्र लौटा तो उसने पत्नी के फोन में विनीत के साथ उसके अश्लील फोटो देख लिए। जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। अनैतिक संबंधों का भेद खुलने पर पारुल ने प्रेमी विनीत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

योजना के अनुसार पत्नी ने दवाई लेने के बहाने मकेंद्र को पास के गांव में भेजा था। एक बार तो वह लौट आया, मगर उसे फिर से भेज दिया। जिसके बाद कार में सवार होकर आए आठों आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। हत्या करने से पहले उसे अमरोहा तक शराब पिलाते रहे और मारपीट की। अमरोहा में ले जाकर विनीत ने उसका गला अपनी बेल्ट से घोंट दिया था। साथ ही लोहे की भारी वस्तु से उसके सिर पर भी वार किए।  आरोपियों की पहचान

विनित निवासी अख्तयारपुर चौबे थाना हयातनगर संभल, मनी निवासी अख्तयारपुर चौबे संभल, उमेश निवासी अख्तयारपुर चौबे संभल, राजवीर निवासी अख्तयारपुर चौबे संभल, अभिषेक शर्मा निवासी गांव खरपड़ी थाना आदमपुर अमरोहा, किशनपाल निवासी गांव खरपड़ी थाना आदमपुर अमरोहा, भुवनेश निवासी गांव खरपड़ी थाना आदमपुर अमरोहा, हितेश निवासी दढि़याल थाना आदमपुर अमरोहा, पारुल पत्नी मकेंद्र निवासी गांव शहबाजपुर थाना शिवालाकला बिजनौर।

कोई टिप्पणी नहीं