लता मंगेशकर कला केंद्र में सजी कवि गोष्ठी - Smachar

Header Ads

Breaking News

लता मंगेशकर कला केंद्र में सजी कवि गोष्ठी

 लता मंगेशकर कला केंद्र में सजी कवि गोष्ठी


ऊना भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश जिला ऊना द्वारा होली मिलन कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर लता मंगेशकर कला केंद्र समूरकलां के सम्मेलन कक्ष में कवि गोष्ठी का आयोजन करवाया गया जिसमें जिला के लगभग 31 साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने विभिन्न विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया एवं आगामी वार्षिक योजना प्रस्तुत की ।

इस दौरान सर्वप्रथम जिला ऊना के वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रकाश चंद्र मेहरम के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तदुपरांत मां सरस्वती की वंदना करते हुए द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के वरिष्ठ साहित्यकार कुंदन लाल द्वारा की गई ।डॉक्टर राज कुमार एवं जाहिद अबरोल सदस्य हिमाचल भाषा कला संस्कृति अकादमी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । मंच संचालन का कार्य ओम प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया । डॉ योगेश चंद्र सूद, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, रचना रानी , अशोक कालिया, कुलदीप शर्मा, रामपाल शर्मा घायल, देवकला शर्मा, दीपक शर्मा डॉ बालकृष्ण सोनी, सुधा पराशर, राजेंद्र कुमार कौशल,अनिल कुमार जसवाल, दिनेश कुमार शर्मा राजकुमार ठाकुर, रामकिशन भट्टी मनोहर भट्टी, अलका चावला ,सपना जसवाल, पुष्पा देवी ,राम प्रकाश रेशव वर्मा, किशोरी लाल बैंस, ओम देवी सैनी, चरणजीत सिंह चन्नी, भूपराम शास्त्री, संतोष शर्मा इत्यादि ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।



कोई टिप्पणी नहीं