आशीष बुटेल ने राज्य होली महोत्सव पालमपुर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत - Smachar

Header Ads

Breaking News

आशीष बुटेल ने राज्य होली महोत्सव पालमपुर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत

आशीष बुटेल ने राज्य होली महोत्सव पालमपुर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत 

पालमपुर समाचार

पालमपुर:-   विधायक आशीष बुटेल ने वीरवार को पालमपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय होली महोत्सव कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। 

दो दिवसीय राज्य स्तरीय होली महोत्सव कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का फाइनल मैच साज अकेडमी ऊना और रनोत क्लब बोदा पालमपुर के बीच खेला गया। जिसमें बोदा की टीम विजेता रही। जबकि महिला वर्ग  में फाइनल मैच साज एकेडमी ऊना  और कृष्णा कबड्डी अकेडमी  बिलासपुर के बीच खेला गया। जिसमें साज एकेडमी ऊना विजेता रही। 

विधायक ने पुरुष वर्ग के विजेता को 41 हजार व उपविजेता को 21 हजार व स्मृति चिन्ह जबकि महिला वर्ग में विजेता को 21 हजार व उपविजेता को  11 हजार रुपए नगद व स्मृतियों से सम्मानित किया गया।  

विधायक ने कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां युवा नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहते हैं वहीं उनमें अनुशासन की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने सफल आयोजन के प्रोत्साहन के लिए 21 हजार देने की भी घोषणा की। 

इस दौरान त्रिलोक चंद, मेयर गोपाल नाग, डिप्टी मेयर राजकुमार, कबड्डी टूर्नामेंट के कनवीनर अनुराग नरयाल अनु , रैफरी प्यार चन्द, नसीब सिंह राणा, नरेश वर्मा, राजीव जम्वाल, सजंय, पूनम देवी, रूपेश, मनीषा, मनोज, नगर निगम के तमाम पार्षद मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं