सहारनपुर में युवक व युवती का शव पुल से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी - Smachar

Header Ads

Breaking News

सहारनपुर में युवक व युवती का शव पुल से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

सहारनपुर में युवक व युवती का शव पुल से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

मृतकों की पहचान नयागांव निवासी रवि व क्षेत्र के ही एक गांव की युवती के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है और जांच आरम्भ की

आपको बता दें कि यह मामला यूपी के सहारनपुर बड़गांव थाना क्षेत्र का है यहाँ ग्रामीणों के अनुसार दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार दोपहर से दोनों घर से फरार थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों बाइक से यहां आए और एक ही रस्सी से फंसी का फंदा बनाकर जान दे दी। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष विनय शर्मा का कहना है कि युवक-युवती के शव एक ही रस्सी पर लटके मिले हैं।बुधवार को गांव महेशपुर के जंगल में हिंडन नदी से गंगनहर क्रासिंग पुल पर एक ही रस्सी पर युवक और किशोरी का शव नहर में लटक रहा था। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नहर से बाहर निकाल कर आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त कराई। दो शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। मृतकों में रवि की उम्र 22 वर्ष है जबकि 17 वर्षीय पास के ही इंटर कॉलेज में 11 की छात्रा थी। घटनास्थल के पास ही पुलिस ने रवि की बाइक भी बरामद की है।

प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि युवक-युवती ने आत्महत्या की है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं