यादविंदर गोमा रहे राज्य स्तरीय होली उत्सव पालमपुर की तीसरी संस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि - Smachar

Header Ads

Breaking News

यादविंदर गोमा रहे राज्य स्तरीय होली उत्सव पालमपुर की तीसरी संस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि

यादविंदर गोमा रहे राज्य स्तरीय होली उत्सव पालमपुर की तीसरी संस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि

पालमपुर समाचार

पालमपुर (ब्यूरो) :-    आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राज्य स्तरीय होली उत्सव पालमपुर की तीसरी संस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। 

श्री साईं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एस के पुंज विशिष्ट अतिथि के रूप  में शामिल हुए। 

पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी, इनोवेशन एवं गवर्नेस गोकुल बुलेट विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर निगम महापौर गोपाल नाग, उपमहापौर राजकुमार,  पार्षद, त्रिलोक, एसडीएम नेत्रा मेती, एसडीएम इशांत जसवाल,  डॉ अंजली  गर्ग, डीएसपी लोकिन्दर नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं