बार एसोसिएशन फतेहपुर की हड़ताल बुधवार को भी रही जारी
बार एसोसिएशन फतेहपुर की हड़ताल बुधवार को भी रही जारी
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- अधिवक्ता विधेयक संशोधन के खिलाफ चल रही बार एसोसिएशन फतेहपुर की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही है।
हड़ताल के दौरान अधिवक्ता प्रवीण पठानिया ने कहा कि केंद्र सरकार से अधिवक्ता विधेयक संशोधन को बापिस लेने के लिए दवाब बनाने के लिए हड़ताल को गुरुवार तक बढ़ाया जाएगा।
वहीं अधिवक्ता शाम सिंह डडबाल ने कहा केंद्र सरकार अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन कर रही है और इसके साथ ही जनता को भी नुक्सान हो रहा है।
उन्होने केंद्र सरकार से फिर अपील की है कि अधिवक्ता अधिनियम में किये जा रहे संशोधन के फैसले को बापिस लिया जाए।
इस मौक़े पर अधिवक्ता मनप्रीत सिंह, शुभम कौशल, सौरभ शर्मा, जगमोहन पठानिया, संजीव कुमार, बिक्रम सिंह, सिमरन पठानिया आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं