विधुत बोर्ड में ड्यूटी के दौरान शहीद होने बाले कर्मचारियों को शहीदों की तर्ज पर मान-सम्मान देने की अपील
विधुत बोर्ड में ड्यूटी के दौरान शहीद होने बाले कर्मचारियों को शहीदों की तर्ज पर मान-सम्मान देने की अपील
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- विधुत बोर्ड पैनशनर्ज फोरम इकाई फतेहपुर की बैठक गुरुवार को इकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर की अध्यक्षता में फतेहपुर के एक निजी रिजॉर्ट में सम्पन्न हुई। जिसमे जहां पैनशनर्ज की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गईं तो वहीं हाल ही में सोहड़ा के समीप करंट लगने के कारण हुई गोलवां के विधुत कर्मी अजय कुमार की मौत पर दुःख प्रकट किया गया।
बैठक बारे जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर ने कहा कि बैठक के दौरान सभी ने प्रदेश सरकार व बोर्ड प्रबंधन से अपील की है कि ड्यूटी के दौरान शहीद होने बाले कर्मचारियों को भी शहीदों की तर्ज पर मान -सम्मान देते हुए परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए। साथ ही उनके आश्रितों में किसी एक सदस्य को बिना किसी शर्त के नौकरी दी जाए।
वहीं सबसे बड़ी बात ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को आईएसआई मार्का के सुरक्षित सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाए जाएं। इतना ही नही विभाग में खाली चल रहे पदों को भी तुरंत भरें ताकि ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों का मानसिक तनाब कम हो पाए।
इस मौक़े पर इकाई सचिव कुलजीबन डोगरा, मुख्य संगठन सचिव महिंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम लाल, रिटायर एक्सईएन बीर सिंह ठाकुर, गुरदेव सिंह, तिलक राज, संतोख सिंह, जालम सिंह, कर्म सिंह, बलदेव सिंह, कुलबंत राय, सुभाष चंद, राजेश सिंह, किशोरी लाल, सुदेश कुमारी, बीना देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं