हिमाचल की एंकर ने मलेशिया में बिखेरे अपनी एंकरिंग के रंग
हिमाचल की एंकर ने मलेशिया में बिखेरे अपनी एंकरिंग के रंग
शिमला के ग्रामीण सुन्नी क्षेत्र की रश्मि ठाकुर ने बीते दिनों एल्कोव कॉमनिकेशन की तरफ से मलेशिया कुआला लम्पुर में अपनी एंकरिंग की मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया।
आपको बताते चलें कि एंकर रश्मि ठाकुर ने बताया कि उनके पिता सेना में अधिकारी थे। पिता की जहां-जहां ड्यूटी रही, वहीं पर हम तीन भाई-बहनों की पढ़ाई हुई। अचानक पिता की मौत हो गई। इसके बाद उन पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा। कुछ साल बाद उनकी माता का भी देहांत हो गया। बचपन से ही स्टेट होल्ड करना और एंकरिंग करना उन्हें अच्छा लगता था।
उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य जीवन में आर्मी में जाकर देश की सेवा करने का रहा लेकिन, पिता-माता के देहांत के बाद जिम्मेदरियों के बोझ के चलते उन्होंने एंकरिंग में ही अपना भविष्य बनाने की सोची। आपको बता दें कि अब तक वह सूरजकुंड मेले, फरीदाबाद टूरिज्म, हेरिटेज फेस्ट, मैंगो फेयर,और अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले इत्यादि कई स्थानों पर अपने रंग बिखेर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं