अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में जिला बार एसोसिएशन चम्बा का कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन जारी
अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में जिला बार एसोसिएशन चम्बा का कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन जारी
चंबा:- केंद्रीय कानून मंत्रालय के अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी जिला बार एसोसिएशन चम्बा ने कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करने के साथ ही कोर्ट से संबंधित सभी कार्यों का बहिष्कार किया।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन रावत ने कहा कि केंद्र सरकार 1961 के अधिवक्ता कानून में संशोधन करने जा रही है। इसका पूरे देश में अधिवक्ताओं का एक बड़ा तबका इस संशोधन का विरोध कर रहा है। आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले इस वर्ग के साथ सरकार कुठाराघात करने की कोशिश कर रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अधिवक्ता संशोधन बिल को वापस लेने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इसको होल्ड करने की बात की जा रही है, लेकिन बार एसोसिएशन की मांग है कि इसे वापस लिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं