सोहड़ा के समीप ट्रांसफ़ार्मर की मुरम्मत के दौरान करंट लगने से दुखद मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोहड़ा के समीप ट्रांसफ़ार्मर की मुरम्मत के दौरान करंट लगने से दुखद मौत

सोहड़ा के समीप ट्रांसफ़ार्मर की मुरम्मत के दौरान करंट लगने से दुखद मौत 

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-   विधुत विभाग मंडल इंदौरा के तहत पड़ते सोहड़ा के समीप सोमवार को ट्रांसफ़ार्मर की मुरम्मत करते हुए युवा बिधुत कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया।

जिस कारण विधुत कर्मचारी अजय निवासी गोलवां की दर्दनाक मौत हो गई।

उक्त घटना बारे जानकारी देते हुए विभागीय सहायक अभियंता शंकर दयाल ने बताया उक्त कर्मचारी करीब 3 साल पूर्व ही नौकरी पर लगा था।

बताया उक्त कर्मचारी की ट्रांसफ़ार्मर की मुरम्मत दौरान करंट लगने कारण दर्दनाक मौत हुई है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं