राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 तक सौंपें आवेदन - सोमलाल धीमान - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 तक सौंपें आवेदन - सोमलाल धीमान

 राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 तक सौंपें आवेदन - सोमलाल धीमान


ऊना राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए 15 जुलाई तक आवेदन सौंपे जा सकते हैं। इसे लेकर आवेदन प्रारूप और आवश्यक शर्तों को उप निदेशक कार्यालय ऊना की वेबसाइटwww.ddeeuna.in से डाउनलोड किए जा सकता है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ऊना के उप निदेशक सोम लाल धीमान ने सभी प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त केंद्र मुख्याध्यापकों को यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं कि इच्छुक आवेदक निर्धारित समयावधि के भीतर अपना आवेदन उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में जमा करवाएं।

इसके अतिरिक्त उपनिदेशक ने समस्त सरकारी और निजी पाठशालाओं को स्कूल लगने से पहले विद्यालय परिसर, कमरों और पीने के पानी की टंकियों की साफ-सफाई सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने मिड-डे मील रसोईघर, बर्तन और राशन संबंधित वस्तुओं की विशेष सफाई सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान सभी बच्चों को रोल नम्बर के मुताबिक हिन्दी और इंग्लिश में समाचार बोलने के निर्देश दिए हैं। सोम लाल ने बताया कि स्कूल आरंभ होते ही विभाग की ओर से स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें साफ-सफाई में कमी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं