रोटरी क्लब कुल्लू ने 1 जुलाई को नवचेतना संस्था के साथ मिलकर मनाया अन्नपूर्णा दिवस ।
रोटरी क्लब कुल्लू ने 1 जुलाई को नवचेतना संस्था के साथ मिलकर मनाया अन्नपूर्णा दिवस ।
कुल्लू : ओम बौद्ध /
नवचेतना स्पेशल स्कूल व चारु फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों को रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा फिल्म “सितारे जमीन पर “शोभला थिएटर में दिखाई गई। फिल्म के साथ दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। यह फिल्म दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों व स्कूल के स्टाफ के लिए एक प्रेरणा है।
इस मौके पर शोभला होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर भाविक ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे । रोटरी क्लब कुल्लू की नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन पूजा मलिक का कहना है कि रोटरी क्लब कुल्लू हर वर्ष 1 जुलाई का दिन अन्नपूर्णा दिवस के रूप में इन्ही दिव्यांग बच्चों के साथ मनाता आया है l कहा कि रोटरी क्लब कुल्लू नवचेतना संस्था के साथ हमेशा जुड़ा है और निकट भविष्य में भी इनके उत्थान के लिए कटिबद्ध है कहा कि इन बच्चों के साथ समय बिताना सच में जनमानस के लिए एक अलग प्रेरणा है l इस अवसर पर रोटरी क्लब कुल्लू आई हॉस्पिटल के चेयरमैन रोटेरियन इंदीवर मेहता,उनकी धर्मपत्नी,रोटरी क्लब कुल्लू के नवनियुक्त महासचिव राजीव सिंह,क्लब फाउंडर मेम्बर रोटेरियन वी०के० कपूर व रोटेरियन ज्ञान बांगा,रोटेरियन अनुज मलिक,रोटेरियन राजेश सूद ,रोटेरियन अमन भल्ला,रोटेरियन मोहित चावला ,रोट्रेक्टर दीपक सोनी व उनकी धर्मपत्नी ,नवचेतना के सचिव एस० आर ०सरेली विशेष रूप से उपस्थित रहे व उनके साथ मिलकर फ़िल्म देखी साथ में दोपहर के भोजन का आनंद लिया l
कोई टिप्पणी नहीं