ब्लॉक मुख्यालय को ज्वाली साथानंत्रित न किया जाए एलीट ग्रुप व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में बनी सहमति - Smachar

Header Ads

Breaking News

ब्लॉक मुख्यालय को ज्वाली साथानंत्रित न किया जाए एलीट ग्रुप व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में बनी सहमति

 ब्लॉक मुख्यालय को ज्वाली साथानंत्रित न किया जाए एलीट ग्रुप व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में बनी सहमति


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

आज एलीट ग्रुप जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता की भी चाय कप पर रेस्ट हाउस नगरोटा सुरियां में चर्चा हुई। जिसमें सभी की सहमति यही वनी की ब्लॉक मुख्यालय को यहां से ज्वाली को साथानंत्रित न किया जाए।

कुछ प्रेस बंधुओं से चर्चा का निष्कर्ष पीसी विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। वहीं डॉक्टर हरबंस धीमान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की ज्वाली में नया ब्लॉक खुले।

पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संघर्ष को अपने हाथ में लेकर उलझा दिया हैं ।

कांग्रेस के स्थानीय वर्कर अपने ढंग से हल कर रहे थे लेकिन भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने संघर्ष की आगवाही करते हुए चंदर कुमार के विरुद्ध अपमान जनक शब्द बोले और उनको नाम को छोटा करके दिखाकर अवमानना की जोकि एक अपराध है।

जव मुख्यमंत्री नगरोटा सूरीयां में आए थे, तव भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपमान किया और विन वजह नारे बाजी की।

कार्यकर्ताओं ने चर्चा में कहा कि कांग्रेस वरकर्ज इस मुद्दे को सही रास्ते पर ले आए थे ,पर तथाकथित कुछ स्थानीय स्तर के नेताओ ने अव इस इशू को उलझा कर रख दिया है।

पीसी विश्वकर्मा कहा की सभी कार्यकर्ता चंदर कुमार के साथ एक जुट खड़े हैं और अगली बार भी उन्हें या नीरज भारती को चुनाव जिताकर विधायक बनायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं