आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन 24 जुलाई तक
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन 24 जुलाई तक
28 व 30 जुलाई को साक्षात्कार
मंडी बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा ने आज यहां बताया कि मंडी सदर व बल्ह उपमंडल के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं, जिसके लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार 24 जुलाई, 2025 सायं 5 बजे तक समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि बल्ह उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र लुहाखर-1 तथा चहड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा कोठी, मैरामसीत, धियुंधार, पाथा, मज्याली, अप्पर रियूर तथा थड्वाहन में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं। इन केंद्रों के लिए साक्षात्कार 28 जुलाई, 2025 को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय बल्ह में होंगे।
उन्होंने बताया कि सदर उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र अप्पर लोट, चचोला तथा कोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बनायत व कठवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं, जिसके लिए साक्षात्कार 30 जुलाई को सुबह 10 बजे एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में निर्धारित किए गए हैं।
वंदना शर्मा ने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 24 जुलाई, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रिवालसर में सम्पर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं