शिक्षा मंत्री का चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
शिक्षा मंत्री का चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
शिमला : गायत्री गर्ग /
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 4 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 04 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे ग्राम पंचायत सरस्वती नगर में पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे झगटान में कोठू-गारली संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे तथा ग्राम पंचायत झगटान में सामुदायिक केंद्र भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत वह नुनाड़ युवक मंडल झगटान द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार, शिक्षा मंत्री 05 जुलाई को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत रतनाड़ी और आसपास की पंचायतों के लोगों से मुलाकात करेंगे।
रोहित ठाकुर 06 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे जुब्बल में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ठाकुर राम लाल की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 07 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे बाघल में रॉयल स्पोर्ट्स क्लब, बाघल द्वारा आयोजित स्वर्गीय नरिंदर पुंटा मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इसके पश्चात वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं