रा प्राथमिक पाठशाला टाहली का क्वाल के जर्जर भबन का बिडियो सोशल मिडिया पर हो रहा वायरल - Smachar

Header Ads

Breaking News

रा प्राथमिक पाठशाला टाहली का क्वाल के जर्जर भबन का बिडियो सोशल मिडिया पर हो रहा वायरल

 रा प्राथमिक पाठशाला टाहली का क्वाल के जर्जर भबन का बिडियो सोशल मिडिया पर हो रहा वायरल,


स्थानीय प्रतिनिधियो की अपील बजट का प्राबधान कराये बिभाग 

फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें शिक्षा खंड फतेहपुर के तहत पड़ती राजकीय प्राथमिक पाठशाला टाहली का क्वाल के जर्जर भबन का वीडियो बुधवार दोपहर बाद 3 बजे से सोशल मिडिया पर खूब बायरल हो रहा है.

जिसमे भबन की स्थिति काफ़ी दयनीय नजर आ रही है तो कहीं -कहीं छत से भी पानी नीचे टपक रहा है.

उक्त भबन की दशा व्यान करते स्थानीय पंचायत के बार्ड सदस्य होशियार सिंह व बीडीसी जितेंद्र पठानिया ने बताया उक्त जर्जर हो रहे भबन के अंदर बैठ कर पढ़ाई करना जहाँ बच्चों के लिए जोखिम भरा है तो वहीं अध्यापको के लिए भी खतरा कम नही है..

बताया भबन की मुरम्मत के लिए एस्टीमेट भी बना था लेकिन वह भी अभी तक फ़ाइलो में ही दबा हुआ है.

उन्होने जहाँ शिक्षा बिभाग से अपील की है तो वहीं सरकार से भी अपील की है कि उक्त भबन की मुरम्मत के लिए बजट का प्राबधान करें ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना न घट पाए.

साथ ही उन्होने स्थानीय शिक्षा बिभाग के अधिकारीयों से अपील की है कि जब भी आपदा प्रबंधन की टीम क्षेत्र का दौरा करेगी तो गांव स्तर पर चल रहे स्कूलों का भी दौरा कराएँ ताकि धरातल पर स्कूलों की स्थिति क्या है उनको पता चल पाए.

वहीं खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर बलबान सिंह के साथ बात की तो उन्होने कहा उक्त स्कूल के भबन की मुरम्मत के लिए करीब साढे 6 लाख रु का एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है जैसे ही सेक्शन मिलेगी.

भबन की मुरम्मत करबा दी जाएगी..

कोई टिप्पणी नहीं