पौग झील के कतराह क्षेत्र में झील के पानी में मिला शब - Smachar

Header Ads

Breaking News

पौग झील के कतराह क्षेत्र में झील के पानी में मिला शब

 पौग झील के कतराह क्षेत्र में झील के पानी में मिला शब,

पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पौग झील के साथ लगते कतराह क्षेत्र में झील के पानी में एक तेरता हुआ शब मिला है जिसे पुलिस नेकब्जे में लेकर सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है.

इसी बिषय पर बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पबन गुप्ता ने बताया बीती शाम स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गईं थी कि उक्त क्षेत्र के साथ लगती झील के पानी में कोई शब तैर रहा है जिस पर पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक शब को निकालने की बड़ी कोशिश की लेकिन शब नही निकाला जा सका है.

बताया बुधवार सुबह भिन्न -भिन्न टीमों के सहयोग से शब को बाहर निकालते हुए सिविल अस्पताल नूरपुर ले जाया गया है.

बताया फिलहाल शब की शिनाख्त नही हो पाई है.

कोई टिप्पणी नहीं