मुख्यमंत्री चरणबद्ध तरीके से हिमाचल के हक दिलाने में हो रहे सफल
मुख्यमंत्री चरणबद्ध तरीके से हिमाचल के हक दिलाने में हो रहे सफल
शिमला : गायत्री गर्ग /
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव और वर्तमान मे हिमाचल शहरी परिवहन एवम बस अड्डा प्रबन्धन प्राधिकरण के निदेशक बलदेव ठाकुर ने कहा कि आज तक प्रदेश मे जितनी भी पूर्व मे सरकारे रही किसी ने हिमाचल के हक को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री ने जिस दिन से पद की शपथ ली , उसी दिन से ही हिमचलवासियो को उनका हक दिलाने के लिए प्रयास शुरु कर दिये है।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अपार प्राकृतिक सम्पदा के भण्डार है तथा उसका दोहन अधिकतर दूसरे राज्य करते रहे। लेकिन आज तक हिमाचल को उसके बदले मे कुछ नही मिला।
हालांकि हिमाचल से बड़ी बड़ी नदिया हिमाचल के घने जंगल जिसमे कुदरती जड़ी बूटियां और अन्य कई संसाधन है जिसका फायदा पूरा राष्ट्र उठाता है।
प्रदेश के जंगल की देखरेख भी राज्य सरकार करती है और अधिकतर बड़ी नदिया भी हिमाचल की जमीन से बहकर ही जाती है।
बहुत से बिजली उत्पादन करने वाले बांध भी इसी राज्य मे लगे है जिसकी एवज में वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को रॉयल्टी की मांग रखना उचित है
बलदेव ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू बधाई के पात्र है कि उनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मे हिमाचल का पक्ष जोरदार तरीके से रखा तभी सुप्रीम कोर्ट से हिमाचल में स्थापित कड़छम वांगतू जलविद्युत परियोजना से 18% रॉयल्टी हिमाचल को अदा करने के आदेश दिया।
इससे हिमाचल को लगभग 2150 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी वंही एक अन्य उपक्रम जो काफी समय से ओबराय होटल कुफरी को सरकार को वापिस करने का निर्णय भी प्रदेश हित मे सरहानीय निर्णय है क्योंकि ये समूह काफी लंबे समय से शर्तो के अनुसार सरकार को कई सौ करोड़ की अदायगी नही कर रहा था ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री SJVNL को दिए उन आदेशो का भी स्वागत किया जाना चाहिए जिसमे अधूरे प्रोजेक्ट रद्द करने कलियेनोटिस जारी करने का फैसला लिया गया है।
SJVNL कुछ बिजली परियोजनाओं को समय पर पूरी न कर पाने या कार्य शुरू कर पाने असमर्थ रहा है क्योंकि अगर ये विद्युत परियोजनाये समय पर शुरू हो जाती और काम करना शुरू कर देती तो इन परियोजनाओं से भी सरकार को राजस्व प्राप्त होना था ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि राज्य वाटर सैस कमीशन वाला मामला भी सुप्रीम कोर्ट मे लम्बित है उम्मीद है वो फैसला भी जल्दी प्रदेश हित मे होगा और राज्य की आय में बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाए जा रहे हर कदम को आम जनता का समर्थन प्राप्त है और विपक्ष को यही हजम नही हो रहा ।।
कोई टिप्पणी नहीं