पंजाब रोडवेज बस और केंटर की आमने-सामने टक्कर, 11 यात्री गंभीर घायल
पंजाब रोडवेज बस और केंटर की आमने-सामने टक्कर, 11 यात्री गंभीर घायल
हादसा पठानकोट-डलहौजी हाईवे पर चांद रेस्टोरेंट के पास, बारिश बनी हादसे की वजह
पठानकोट : नरेन्द्र निंदी /
पठानकोट-डलहौजी हाईवे पर रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चांद रेस्टोरेंट के समीप पंजाब रोडवेज की बस और एक केंटर वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि करीब आधा दर्जन अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के तुरंत बाद मचा हड़कंप
हादसे की सूचना मिलते ही एसएसएफ धार की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद नजदीकी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बधानी में भर्ती करवाया गया। वहां कई यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
घायलों की पहचान
पुलिस व एसएसएफ टीम द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में गंभीर रूप से घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
दिशा व दीक्षा, छात्राएं, निवासी गांव भमलादा
अक्षिता, छात्रा, निवासी गांव भटवां
आस्था, छात्रा, निवासी गांव सुकरेत
शमशेर सिंह व मोहित खान, छात्र, निवासी गांव भटवां
रेशमा, माता मोहित, निवासी गांव भटवां
रोहित, छात्र, निवासी गांव भंगूड़ी
दीक्षा, छात्रा, निवासी गांव धार
तजिन्द्र सिंह, बस कंडक्टर, निवासी बटाला
सुनील, केंटर चालक, निवासी गांव शाहपुर, हिमाचल प्रदेश
बस कंडक्टर ने बताया हादसे का कारण
हादसे में घायल हुए बस कंडक्टर तजिन्द्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर फिसलन हो गई थी। इसी कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रहे केंटर से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में उनके सिर और टांग में चोटें आई हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
मौके पर पहुंचे एसएसएफ धार के एएसआई हरबंस लाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की गहनता से छानबीन की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं