मणिमहेश लंगर सेवा दल द्वारा 23 वाँ विशाल लंगर भरमौर मणिमहेश सुन्दरासी में लगाया जा रहा है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

मणिमहेश लंगर सेवा दल द्वारा 23 वाँ विशाल लंगर भरमौर मणिमहेश सुन्दरासी में लगाया जा रहा है।

  मणिमहेश लंगर सेवा दल द्वारा 23 वाँ विशाल लंगर भरमौर मणिमहेश सुन्दरासी में लगाया जा रहा है।


सेवा दल के संयोजक राम कुमार शर्मा जी ने बताया कि यह लंगर मणिमहेश के शिवधाम सुन्दरासी में हर वर्ष की भांति 23 बाँ विशाल लंगर लगाया जा रहा है जो 6 अगस्त से 22 अगस्त तक लगाया जाएगा जिसमें हर प्रकार की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें रात्रि विश्राम और लंगर, चिकित्सा निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज लंगर की सारी तैयारी पूरी हो गई है कल सुबह लंगर मणिमहेश के लिए रवाना हो जायेगा। उन्होंने बताया कि यह लंगर ज्वाली,रैहन, राजा का तालाब, जसूर, गंगथ, नागबाड़ी, फतेहपुर, भरमार,dhemta, सुमकेहर , सफेदा चौंक, हारचौकियां, दन, हार बडोला, इन सभी इलाकों के भोलेनाथ के भक्तों द्वारा सहयोग से इसका सफल आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ज्वाली से संजोयक राम कुमार शर्मा, चेयरमैन मनजीत कोंडल, नरेंद्र पिंकी ठाकुर, स्वतंत्र गोगी अवतार सिंह, पवन कुमार, सोनू, दलजीत मनहास, प्रेम चौधरी, राकेश भारद्वाज, संजू, रिंकू, करण pthaniya, नरदेव, जोगिंदर, चंद्र शेखर गोरा, अशोक जरियल, मियां, पूर्ण चंद,राम नाथ शर्मा, योगेश, बिट्टू, इत्यादि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं