मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियों का निरीक्षण 7 से 13 अगस्त तक - Smachar

Header Ads

Breaking News

मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियों का निरीक्षण 7 से 13 अगस्त तक

 मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियों का निरीक्षण 7 से 13 अगस्त तक


मण्डी जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मंडी के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों करसोग (अ.जा.), सुंदरनगर, नाचन (अ.जा.), सराज, द्रंग, जोगिन्द्रनगर, धर्मपुर, मंडी, बल्ह (अ.जा.) और सरकाघाट —के मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां तैयार कर ली गई हैं।

इन सूचियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के अंतर्गत तैयार किया गया है। प्रारूप सूचियों की एक प्रति 7 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक कार्यालय समय के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस.डी.एम.) करसोग, सुंदरनगर, गोहर, थुनाग, पधर, जोगिन्द्रनगर, धर्मपुर, मंडी, बल्ह व सरकाघाट तथा जिला की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों के कार्यालयों में नि:शुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि यदि किसी नागरिक को प्रारूप सूची में शामिल किसी मतदान केन्द्र को लेकर कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वह 13 अगस्त 2025 तक संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकता है। प्राप्त आपत्तियों और सुझावों का निपटारा 18 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं