हिम आंचल पेंशनर संघ चम्बा की मासिक बैठक आज जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब परिसर में आयोजित की गई। - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिम आंचल पेंशनर संघ चम्बा की मासिक बैठक आज जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब परिसर में आयोजित की गई।

 हिम आंचल पेंशनर संघ चम्बा की मासिक बैठक आज जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब परिसर में आयोजित की गई।


बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष प्रेम सिंह बेदी ने की। बैठक के दौरान वक्ताओं ने पेंशनरों के वित्तीय लाभों की अदायगी में हो रही देरी को लेकर सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की। प्रेम सिंह बेदी ने कहा कि सरकार पेंशनरों की मांगों व समस्याओं के निपटारे को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। हालात यह हैं कि महंगाई भत्ते की तीन प्रतिशत की अदायगी मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई है। उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि लंबित वित्तीय लाभों का एकमुश्त भुगतान किया जाए। उन्होंने साथ ही मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु विभिन्न विभागों में पर्याप्त बजट की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने का आग्रह भी किया। बेदी ने कहा कि सरकार बीते लंबे समय से पेंशनरों की मांगों को नजर अंदाज कर रही है जोकि सही नहीं है। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2016 से पूर्व के पेंशनरों को लंबित भुगतान करने की मांग भी उठाई। इसके अतिरिक्त हिम केयर योजना को भी दोबारा शुरू करने का आग्रह किया ताकि कोई भी परिवार उपचार से वंचित न रहे। बैठक में गुरमीत सिंह, शिव करण चंद्रा, कर्म चंद, पुन्नू राम, जीवन सहित कई अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं