मयाड़ के बाढ़ प्रभावित करपट गाँव के टेंटों में पहुँची रोशनी: विधायक अनुराधा राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

मयाड़ के बाढ़ प्रभावित करपट गाँव के टेंटों में पहुँची रोशनी: विधायक अनुराधा राणा

मयाड़ के बाढ़ प्रभावित करपट गाँव के टेंटों में पहुँची रोशनी: विधायक अनुराधा राणा 


केलांग ( ओम बौद्ध )

 भारी बारिश के कारण हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित मयाड़ वेली के करपट गाँव के लोग पिछले कई दिनों से अपने घरों से दूर टेंटों में रहने को मजबूर हैं। जिन्हें पुनः वाढ आने का डर सता रहा है l टैंटो में इस दौरान बिजली की सुविधा न होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष दलीप बौद्ध ने बताया कि चार दिन पहले विधायक अनुराधा राणा ने करपट गाँव का दौरा किया था। उस दौरान ग्रामीणों ने टेंटों में बिजली उपलब्ध करवाने की मांग रखी थी। अब करपट में दो सोलर पावर प्लांट (1.5 KVA और 2.0 KVA क्षमता वाले) स्थापित किए गए हैं।

इनसे करीब 27–28 टेंटों में रोशनी पहुँची गई है साथ ही फोन चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। अब ग्रामीण जिला से बाहर रह रहे अपने रिश्तेदारों और परिजनों से बात कर सकेंगे l ग्रामीण अब दैनिक आवश्यकताएँ भी पूरी कर पा रहे हैं। गाँव में हर टेंट रोशनी से जगमगा उठा है, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को बड़ी राहत मिली है। बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी बिजली आ जाने से सभी प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है  

ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष ने बताया कि कल तक शेष 2 टेंटों में भी होम लाइट सिस्टम पहुँचा दिए जाएंगे, ताकि कोई भी परिवार अंधेरे में न रहे।

विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि इस कठिन घड़ी में करपट गाँव के लोगों के साथ खडे है उन की हर जरूरत का ख़याल रखा जाएगा और उसे पूरा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं