किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर किया दुष्कर्म,ब्लैकमेल कर 19 हजार भी लिए - Smachar

Header Ads

Breaking News

किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर किया दुष्कर्म,ब्लैकमेल कर 19 हजार भी लिए

किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर किया दुष्कर्म,ब्लैकमेल कर 19 हजार भी लिए

दिल्ली : घटना के दौरान किशोरी के परिजन गांव गए थे और आरोपी का भाई ड्यूटी गया हुआ था।खाना बनाने में मदद के लिए पड़ोस में रहने वाली 8वीं की छात्रा को घर ले बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया व ब्लैकमेल कर 19 हजार भी ऐंड लिए

यह मामला दिल्ली के गाजियाबाद से निकल कर सामने आया है पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि पीड़िता 15 साल की 8वीं कक्षा में पढ़ती है।25 मई को उसके परिजन गांव गए हुए थे। इस दौरान आरोपी उसके घर आया और बताया कि उसका भाई घर पर नहीं है और वह खाना नहीं बना पाता है। इसके बाद वह खाना बनाने में मदद के नाम पर उसे अपने साथ अपने घर ले गया था। वहां आरोपी पड़ोसी किशोर ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया और बेसुध होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। रातभर पीड़िता उसके घर में ही पड़ी रही और सुबह होश आने पर अपने घर लौटी।

आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने दो बार और उसके साथ दुष्कर्म किया। यह भी आरोप है कि वह लगातार किशोरी को ब्लैकमेल भी करने लगा और फिर उसने किशोरी से पैसों की मांग कर डाली। फोटो और वीडियो वायरल होने पर बदनामी के डर से मां द्वारा जोड़े हुए 19 हजार रुपये भी किशोरी ने ले जाकर आरोपी को दे दिए थे।


वारदात के बाद किशोरी काफी डर गई थी। वह किसी से ठीक से बात भी नहीं कर रही थी। लगातार ब्लैकमेल करने से गुमसुम हुई किशोरी से परिवार ने बात की तो वारदात का पता चला। शुक्रवार को परिजनों ने पुलिस से शिकायत की गई।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं