युवती ने सिपाही से बनाया रिलेशन,दो साल में 6 लाख का लगाया चूना,सिपाही ने की आत्महत्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

युवती ने सिपाही से बनाया रिलेशन,दो साल में 6 लाख का लगाया चूना,सिपाही ने की आत्महत्या

युवती ने सिपाही से बनाया रिलेशन,दो साल में 6 लाख का लगाया चूना,सिपाही ने की आत्म हत्या 

मृतक सिपाही का नाम पम्मी है, जिसने तीन दिन पहले अपनी सरकारी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। सिपाही की मौत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें से दोनों युवतियों को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।  
यह मामला गाजियाबाद के एक पुलिसकर्मी का है आपको बताते चलें कि मुरादनगर नगर पालिका परिषद कार्यालय के गोदाम में रखी EVM की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने 16 जुलाई की रात को आठ बजे के आसपास अपनी सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उसने जो वीडियो बनाया उसमें कहा,'मैं ग्राम+पोस्ट औरंगाबाद अहीर जिला बुलंदशहर का रहने वाला हूं। मैं पिछले दो साल से इतना ज्यादा परेशान हूं कि मैं अपने मन की बात किसी को नहीं बता सकता। एक लड़की है मेरे गांव की मेरे ही घर के सामने रहती है। एक लड़की है जो पहले मेरे रिलेशन में आई और रिलेशन में आने के बाद पिछले दो साल से मुझे परमानेंट ब्लैकमेल कर रही है।
अमित (पिता का नाम महिपाल) नाम का एक लड़का है जो उसी के मोहल्ले का है और उसका साथ दे रहा है। इसके अलावा उसकी एक सहेली भी है जो कि मेरठ में रहती है। उसका नाम गुड्डन है इसके अलावा मैं उसके बारे में कुछ नहीं जानता। ये तीनों लोग इस केस में मिले हुए हैं, और पिछले दो साल में इन्होंने मुझसे कम से कम 6 लाख रुपए ले लिए हैं और अब भी पैसों की डिमांड कर रहे हैं।
मैं जब भी इनसे कुछ कहता हूं तो ये कहते हैं कि हम तेरे नाम की उल्टी FIR कर देंगे, तू जेल चला जाएगा, तेरी नौकरी चली जाएगी। वो कहती हैं हम तेरे नाम की झूठी FIR करके तुझे फंसा देंगे, फिर तू अपने आप को कभी नहीं बचा पाएगा। मैं पिछले दो साल से इतना ज्यादा परेशान हूं कि ठीक से खाना भी नहीं खा पाता। 'कोई लड़की पैसों के लिए अपनी इज्जत दांव पर लगा सकती है यह मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखा। मैंने अपनी घरवाली के गहने भी पैक करके इन्हें दे दिए, फिर भी इन्हें शांति नहीं मिली। मैं इन्हें और पैसे कहां से लाकर दूं,  
मैं इतना ज्यादा परेशान हूं कि किसी से कुछ नहीं कह सकता। इन तीनों की वजह से इसी प्रेशर में मैंने एकबार जहर भी खा लिया था। मैंने लड़की के हाथ-पैर तक जोड़े, कि मुझे माफ कर दे लेकिन उसने मेरी एक ना सुनी। मैं किसी से कुछ नहीं कहना चाहता, बस प्रशासन से हाथ जोड़कर एक बात कहना चाहता हूं कि इस लड़की को ऐसी सजा मिले कि यह फिर कभी किसी के साथ जिंदगी में ऐसा कुछ ना कर पाए।  
एक ऐसा नियम कानून भी बना देना चाहिए जिससे कि लड़कों को थोड़ी सहूलियत मिले। मेरे पास सिर्फ एक ही रास्ता है और वो है सिर्फ मौत, वो मानेगी नहीं, मेरे खिलाफ झूठी FIR करेगी, मेरी तो जिंदगी तब भी बेकार है और अब भी बेकार है। बस मैं आप लोगों से इतना ही कहना चाहता हूं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें से दोनों युवतियों को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं