हरियाणा के परचून चिट्टा तसकर को मनाली पुलिस ने लिया हिरासत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरियाणा के परचून चिट्टा तसकर को मनाली पुलिस ने लिया हिरासत में

हरियाणा के परचून चिट्टा तसकर को मनाली पुलिस ने लिया हिरासत में 



31 जुलाई 2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रियम होम स्टे/ गेस्ट हाउस, अलेयू में कमरा नंबर 104 B से बाशु (26 वर्ष) पुत्र  विजय शर्मा निवासी  बधौली तहसील नारायण गढ़ ज़िला अंबाला  हरियाणा के कब्ज़ा से 71 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन व 10,000/- रुपए नगदी बरामद की है। उपरोक्त आरोपी परचून में अल्प मात्रा में चिटटा बेचने का अवैध धंधा कर रहा था । आरोपी के विरुद्ध  पुलिस थाना मनाली मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है।

कोई टिप्पणी नहीं