अटल टनल के पास गाड़ी टिप्पर से टकराई, दुर्घटना में एक सैलानी की मौत
अटल टनल के पास गाड़ी टिप्पर से टकराई, दुर्घटना में एक सैलानी की मौत
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बीच अटल टनल के पास एक गाड़ी टिप्पर से जा टकराई. इस सड़क दुर्घटना में दिल्ली के एक सैलानी की मौत हो गई. जबकि तीन सैलानी घायल हुए हैं. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और और अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. वहीं, बाकी तीन घायलों का मनाली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने सड़क हादसे में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. ओवरटेक करते हुए टिप्पर को मारी टक्कर.... . डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बीती शाम के समय अटल टनल के पास भारी बर्फबारी हुई. ऐसे में गाड़ियों को वहां से निकालने का काम किया जा रहा था. इस दौरान सड़क पर जाम भी लगा हुआ था. इसी बीच दिल्ली नंबर (DL 9 CAT 9501) की एक गाड़ी लाइन को ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार में आगे निकली. वहीं, ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और जिससे गाड़ी की दूसरी लेन पर जाम में फंसे टिप्पर से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में गाड़ी का अगला हिस्सा टिप्पर के नीचे घुस गया. इससे गाड़ी के सभी एयर बैग खुल गए और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, इस हादसे में एक सैलानी की मौत हो गई, जबकि तीन सैलानी घायल हो गए। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "मृतक सैलानी की पहचान दिल्ली के भीषण गर्ग (उम्र 49 साल) के तौर पर हुई है. जबकि परवेज आलम, लेखराज और तरुण इस हादसे में घायल हुए हैं. गाड़ी में सवार सभी लोग मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं, पिछली सीट पर बैठा पांचवां शख्स पूरी तरह से सुरक्षित है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं