मैरा -- बुसकबाड़ा मार्ग पर कंकरीट निर्माण कार्य के चलते 10 जनवरी से 3 फरवरी बंद रहेगा मार्ग।
मैरा -- बुसकबाड़ा मार्ग पर कंकरीट निर्माण कार्य के चलते 10 जनवरी से 3 फरवरी बंद रहेगा मार्ग।
जवाली ( कांगड़ा):- उपमंडल जवाली के तहत मैरा -- बुसकबाड़ा मार्ग पर कंकरीट के कार्य के चलते 10जनवरी से 3 फरवरी बंद रहेगा। जवाली के एस डी एम विचित्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्यों के चलते वाहनों के आवागमन के लिए दूसरा वैकल्पिक मार्ग लुधियाड - सिद्धपुर घ।ड- भरमाड सड़क" होगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग उपमंडल जवाली कि उक्त सड़क के प्रवेश द्वार पर आम जनता के लिए उक्त सड़क को बंद करने की सूचना प्रदर्शित करने वाला एक साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं